मंडल कारागार की कमान मुरादाबाद से आए वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा.वीरेश राज शर्मा ने संभाली

बाँदा।मंडल कारागार की कमान मुरादाबाद से आए वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा.वीरेश राज शर्मा ने संभाल लिया,जेल का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को जाना और निराकरण के निर्देश दिए।कहा कि बेहतर आचरण वाले बंदियों को सजा में छूट दिलाई जाएगी।बीमार बंदियों को बेहतर इलाज कराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें बाहर भेजा जाएगा।डिप्टी जेलर को बीमार बंदियों को डाॅक्टर के मीनू के अनुसार खाना दिए जाने के निर्देश दिए। महिला बंदियों को जेल में चलाए जा रहे स्वरोजगार के प्रशिक्षणों में भाग लेने को कहा।ताकि वह यहां से छूटने के बाद अपने व परिवार के लिए कुछ कर सके। सीसी कैमरों व चार्जिंग आदि को भी देखा। कहा कि हर समय कैमरे सक्रिय रखे जाए। मुख्तार की बैरिक को भी देखा और निर्देश दिए कि किसी भी बंदी को जेल मैनुअल के अतिरिक्त अन्य कोई सुविधा दी गई तो कठोर कार्रवाई की जाएग।बैरिक के आसपास सुरक्षा में लगे सिपाहियों को कैमरे की जद में रखने को कहा। बाद में कर्मचारियों के साथ बैठक की और जेल मैनुअल का पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि जेल में हर समय अलर्ट रहें।अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित कराया जाएगाl सुरक्षा के साथ लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जाएगी।जेलर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी जेलर प्रभाकांत,महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।