
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यलाय पर स्थित पुरानी नौगढ़ हनुमान गढ़ी मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल भी उपस्थित रहे।सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता के लिए नही बनी है। देश की सेवा के लिए बनी है। यह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम नगर पंचायतों से लेकर ग्राम पंचायतों तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा स्वच्छता का कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए अनवरत चलता रहेगा।कार्यक्रम में उपस्थित कन्हैया पासवान, फतेह बहादुर सिंह, अशीष कुमार मिश्रा, एसपी अग्रवाल, राजेश जायसवाल, राकेश दत्त त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी, संजय सिंह, लक्ष्मीकांत जायसवाल,अरविंद पांडे, गुलाबचंद यादव, सतीश रस्तोगी संतोष जायसवाल नागेंद्र विश्वकर्मा अनूप चौबे जी उपस्थित रहे।