फतेहपुर। निजी विद्यालयों के शोषण के खिलाफ जिला अभिभावक संघ ने मोर्चा खोल दिया है और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित चैदह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। जिला अभिभावक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू की अगुवाई में पदाधिकारियों के साथ अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंचे और सीएम को संबोधित चैदह सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर आवाज उठाई कि समस्त निजी विद्यालयों में शासन के मानक से निर्धारित शिक्षण शुल्क लिया जाये व शुल्क का पूर्ण विवरण मदवार अभिभावकों को दिया जाये, निजी विद्यालयों में अगली कक्षा में पुनः प्रवेश शुल्क व मनमानी शुल्क वृद्धि में रोक लगाई जाये, सभी विद्यालयों में एनसीआरटी की पुस्तकों को लागू किया जाये, निजी प्रकाशन की पुस्तकों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये या उनके मूल्य का मूल्यांकन सरकार द्वारा कराकर मूल्य लागू किया जाये, शासन की मंशानुरूप अति दुर्बल वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का पच्चीस प्रतिशत प्रवेश निःशुल्क किया जाये व उन छात्र-छात्राओं की सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाये, विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं की योग्यता अभिभावकों के समक्ष स्पष्ट की जाये। शासन के निर्देशानुसार उनका वेतन उनके खाते में दिया जाये, विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में मानक के अनुरूप छात्र-छात्राओं के पाठन की सुविधा मुहैया कराई जाये, विद्यालय के वाहनों में सीमित संख्या में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था कराई जाये, विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाये जायंे, बिना मानक पूर्ण किए चल रहे छात्रावासों को बंद किया जाये, एक विद्यालय में पढ़ रही दो बालिकाओं में से एक का शुल्क माफ किया जाये, सीबीएससी व आईसीएससी बोर्ड के संचालित विद्यालयों में बोर्ड के निहित निर्देशानुसार ही शुल्क लिया जाये, सभी विद्यालयों में अभिभावक संघ का गठन करा कर गोष्ठी कराई जाये। इस मौके पर सुशील मिश्रा एडवोकेट, प्रेमशंकर त्रिवेदी एडवोकेट, बलिराज उमराव एडवोकेट, स्वरूप राज सिंह जूली एडवोकेट, अनुराग नारायण उर्फ पुत्तन मिश्रा, मुलायम सिंह यादव एडवोकेट, विवेक उमराव एडवोकेट, रवींद्र यादव एडवोकेट, सतेंद्र गुप्ता, मकसूद खान, आदित्य श्रीवास्तव, रविशंकर सोनी एडवोकेट, एसके सिंह, उमेश मौर्य एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post