काहिरा। सूडान के दारफूर क्षेत्र में पिछले तीन दिन में हुई हिंसा में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। इस क्षेत्र में लंबे वक्त से अशांति फैली हुई है। स्थानीय कार्यकर्ता आदम हारून ने बताया कि अरब बंदूकधारियों ने दूरस्थ शहर फूर बारंगा में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पश्चिमी दारफूर प्रांत में संघर्ष भड़क गया। दारफूर में शरणार्थियों के शिविर में सहायता करने वाले स्थानीय संगठन के प्रवक्ता एडम रीगल ने कहा कि व्यापारी की हत्या के बाद अरबी और अफ्रीकी कबायली समूहों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और लूटपाट हुई। हारून ने बताया कि हिंसा अभी भी जारी थी तथा मृतक संख्या में इज़ाफा हो सकता है। इस घटना के बाद पश्चिमी दारफूर के गवर्नर ने सोमवार को दो हफ्ते के लिए आपातकाल घोषित कर दिया और पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।गौरतलब है कि इससे पहले मार्च के अंत में पश्चिमी दारफूर में हुए संघर्षों में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल अक्टूबर में ब्लू नील प्रांत में हुई हिंसा में 170 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। सूडान में 2021 में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई में किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद ही अराजकता की स्थिति है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post