
चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया में एक वीडिया जारी किया है। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक ही समय पर अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। रॉयल्स ने वीडियो साझा करते हुए साथ में लिखा, क्या आप इसको लगातार देखने से रुकेंगे? निश्चित ही नहीं।संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले, जिसमें दो जीत के साथ वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी तीन मैच में दो जीत दर्ज की पर वह कम रन औसत के कारण अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 26 मैच खेले गए, जिसमें से सीएसके ने 15 जबकि राजस्थान ने 11 मैच जीते है। पिछले पांच मैचों के परिणामों पर ध्यान दें तो सीएके से मुकाबले में रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आता है। उसने पांच में से 4 मैच जीते।