बीसीसीआई ने विश्वकप के लिए रखे 12 मैच स्थल

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल अपनी धरती पर होने वाले एकदिवसीया विश्वकप के लिए करीब एक दर्जन स्थल तैयार किये हैं। विश्वकप में दस टीमें भाग लेंगी। माना जा रहा है कि बीसीसीआई पाकिस्तान के सभी मैच कोलकाता और चेन्नई में मैच की मांग भी नहीं मानेगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बीसीसीआई से मांग की थी कि उसके सभी मैच कोलकाता और चेन्नई में रखे जायें। वहीं बीसीसीआई ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए 12 स्थलों को अंतिम रुप दिया है। इसमें से हर स्थल पर 4 मुकाबले खेले जाने हैं। पहले पाकिस्तान के विश्वकप कप में भाग लेने पर संदेह जताया जा रहा था पर हाल ही में पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने साफ कर दिया था कि उनकी टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार पाक टीम को किसी भी स्थल पर खेलना पड़ सकता है और बीसीसीआई उसकी पसंदीदा स्थल की मांग मानने को किसी भी प्रकार तैयार नहीं होगा। बीसीसीआई ने अहमदाबाद के अलावा चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई और कोलकाता को विश्व कप मैच के लिए मैच स्थल के तौर पर रखा है। माना जा रहा है कि, दिल्ली में पाक टीम को अधिक मैच खेलने पड़ सकते हैं। इसमें प्रत्येक टीम को ग्रुप दौर में 9 मुकाबले खेलने हैं और विश्व कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं। पीसीबी सितंबर में एकदिवसीय एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और भारत के पाक जाने से इंकार करने के कारण पाक के भी विश्वकप में आने पर संदेश जता या जा रहा था। वहीं अब पीसीबी का कहना है कि उसने मैच स्थल को लेकर कोई मांग नहीं रखी है। वहीं आईसीसी की ओर से भी कहा गया है कि पाक की ओर से किसी खास तरह के स्थल की मांग नहीं की गई है। बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि वह किसी तटस्थ स्थल पर मुकाबले नहीं रखेगी।