मुंबई। दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल को भारत में अपने कारोबार से जबरदस्त मुनाफा हुआ है। अमेरिकी कंपनी एपल ने वित्तीय साल 2023 में भारत से पांच अरब डॉलर यानी करीब 40,000 करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए। यह वित्त वर्ष 2022 की तुलना में चार गुना अधिक है। बाजार जानकारों का कहना है कि एपल आईफोन भारत से पांच अरब डॉलर एक्सपोर्ट का आंकड़ा छूने वाला पहला ब्रांड है। चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को देखकर एपल ने पिछले कुछ सालों में भारत में आईफोन का प्रॉडक्शन तेजी से बढ़ाया है। वित्तीय साल 2023 में भारत से कुल 10 अरब डॉलर के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए गए। भारत ने किसी वित्तीय साल में पहली बार यह सफलता हासिल की है।एपल ने वित्तीय साल 2022 में भारत से 1.6 अरब डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए थे। हालांकि आईफोन के कुल प्रॉडक्शन में भारत की हिस्सेदारी अब भी महज पांच प्रतिशत हैं। ट्रेड एंड इंडस्ट्री के डेटा के मुताबिक दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पिछले वित्त वर्ष में भारत से 3.5 से चार अरब डॉलर का निर्यात किया। भारत अब ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, मिडल ईस्ट, जापान, जर्मनी और रूस जैसे विकसित देशों को भी स्मार्टफोन का निर्यात कर रहा है। एपल 18 अप्रैल को मुंबई और 20 अप्रैल को दिल्ली में अपना रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इसके लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक के भारत आने की संभावना है।इस बीच रिटेलर्स को आशंका है कि मुंबई और दिल्ली में एपल का स्टोर खुलने से उनके ग्राहकों की संख्या में 50 से 60 फीसदी तक गिरावट आ सकती है। आईफोन की कुल सालाना बिक्री में इन दो शहरों की हिस्सेदारी 20 फीसदी है।कुछ का कहना है कि एपल पहले अपने स्टोर्स के लिए स्टॉक रिलीज करेगी। इससे बाकी रिटेलर्स को नुकसान हो सकता है। हालांकि कंपनी के सूत्रों ने इस आशंका को खारिज किया है। उनका कहना है कि एपल के रिटेल स्टोर खोलने से पूरे रिटेल ईकोसिस्टम को फायदा होगा। कंपनी का कहना है कि नए रिटेल लोकेशंस से उसके बिजनस का भारत में विस्तार होगा। 20 अप्रैल से भारत में कंपनी के ग्राहक नए प्रॉडक्ट्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नवनीत पाठक ने कहा कि कंपनी नए लांच के दौरान दिल्ली और मुंबई में इसी तरह का हाइप क्रिएट करेगी। एपल के मौजूदा ग्राहक नया प्रॉडक्ट खरीदने से पहले इन स्टोर्स में जाना चाहेंगे। रिटेल स्टोर्स में सभी नए प्रॉडक्ट्स एक्सपीरिएंस के लिए शोकेस नहीं किए जाते हैं। इसलिए नए लांच के दौरान इन स्टोर्स में ग्राहकों की संख्या 50 से 60 फीसदी कम हो सकती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कंपनी रिटेलर्स को पर्याप्त स्टॉक देगी? पाठक ने कहा कि एपल ने अब तक इस बारे में कोई बात नहीं की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post