नामांकन कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त रखने के दिए निर्देश

प्रयागराज | पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए बनाये गये नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व, सीआरओ, नगर मजिस्टेªट कक्ष, एसीएम-2, चकबंदी कार्यालय, एडीएम प्रशासन, एसओसी, एडीएम आपूर्ति, एसडीएम सदर, तहसीलदार कक्ष, एएसडीएम कक्षों में साफ-सफाई, पोताई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को कराये जाने के लिए कहा है। तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया साथ ही निर्वाचन से सम्बंधित रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग भी कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने लक्ष्मी चैराहा, कचहरी चैराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकरी ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, नगर मजिस्टेट सत्यप्रिय सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।