बहराइच। निकाय चुनाव के नामांकन प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये रिटर्निंग आफिसर्स व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को विकास भवन सभागार में नामांकन प्रकिया के सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने आरओ, एआरओ को निर्देश दिये गये कि आप लोग आरओ हैण्डबुक के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें ताकि जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुसार सकुशल नामांकन प्रकिया को सम्पन्न कराया जा सके। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने के लिए जिले के अनुभवी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौपी गयी है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुए नामांकन प्रकिया सकुशल सम्पन्न करायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ सी.के. वर्मा द्वारा आरओ, एआरओ को नामांकन प्रपत्र के रंग, मूल्य, जमानत धनराशि, अधिकतम व्यय सीमा, उम्मीदवार के लिए अर्हताएं, नामांकन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख, नामांकन पत्र में प्रस्तावक, उम्मीदवार के हस्ताक्षर व फोटो, प्रारूप-06, प्रारूप-07, नामांकन के दौरान प्रयुक्त होने वाले महत्वपूर्ण प्रारूप, पद, निकाय, वार्ड का विवरण, निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति, नामांकन पत्र की जांच, अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए आयु, सीमा, प्रतीक आवंटन इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय प्रसाद, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी.एल. भार्गव सहित नियुक्त किये गये रिटर्निंग आफिसर्स, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post