एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा समर कार्निवाल का किया गया आयोजन

सोनभद्र। एनटीपीसी विंध्याचल के विंध्य क्लब द्वारा दिनांक 9 अप्रैल को विंध्य क्लब परिसर में समर कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विंध्य क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। सभी सदस्यों नें बहुत ही स्वादिष्ट भोजन तैयार कर अपना-अपना भोजन स्टाल लगाया तथा उनकी साज-सज्जा आकर्षक ढंग से की, जो बहुत ही लुभावनी थी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार एवं उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ सरोजा फनी कुमार उपस्थित रहीं।इसमें कुल 14 नग फूड स्टॉल और 7 नग गेम स्टॉल थे। साथ ही साथ विंध्य क्लब द्वारा मैजिक शो और राजस्थानी लोक नृत्य ष्कच्ची घोड़ीष् का भी आयोजन किया गया। इस फेस्ट में विंध्य क्लब की नई वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर समर कार्निवाल में भोजन और खेल स्टालों के लिए कुल 62 प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा फूड स्टॉल और गेम का भरपूर आनंद उठाया।सभी प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों की मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों दावरा सराहा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सचिव (विंध्य क्लब) श्री वेदप्रकाश के साथ-साथ विंध्य क्लब के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहें।