रोहित और पठान ने यश दयाल का हौंसला बढ़ाया

अहमदाबाद। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के जिस गेंदबाज के एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच पलट दिया था। उस गेंदबाज का नाम यश दयाल है। अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने यश दयाल का हौंसला बढ़ाते हुए कहा है कि वह अपना दिल छोटा न करें उनका भी समय आयेगा। यश गेंदबाज ने अंतिम ओवर में योर्कर तक फेंकी पर कोई लाभ नहीं हुआ। यश इस ओवर के बाद बेहद निराश दिखे। पठान ने दयाल को मजबूत बने रहने के लिए कहा है। उनका कहना है कि चीजों को बदलने का यही सही तरीका है। इस पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें केकेआर के खिलाफ मैच को भूलने के लिए कहा है। ठीक उसी तरह जैसे कोई अगले दिन जाने के लिए एक अच्छे दिन को भूल जाता है। पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा, यश दयाल दोस्त आज के खेल के बारे में भूल जाओ जैसे कि तुम अगले दिन मैदान पर जाते अच्छे दिनों के बारे में भूल जाते हो। अगर आप मजबूत बने रहेंगे, तो आप चीजों को बदलने में सफल रहेंगे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 204 रन बनाए। केकेआर ने रिंकू की तूफानी पारी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया।