टीम अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा पायी : रोहित

मुंबई। मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत का लाभ उठाने में विफल रही। रोहित के अनुसार टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को स्वयं आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि टीम इस सत्र में सफलता हासिल करने के इरादे से उतरी थी। उन्होंने कहा कि जीत के लिए हमें निडर होकर आक्रामक रुख अपनाते हुए बल्लेबाजी करनी होगी। अभी भी हमारे हाथ में काफी कुछ है , हमें कुछ अच्छी जीत हासिल कर लय में आना है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इस मैच में रोहित ने इशान किशन के साथ अच्छी शुरुआत की थी पर टीम उसका लाभ उठाने में विफल रही। टीम के अनुभवी बल्लेबाज सीएसके के स्पिनर रवींद्र जडेजा का सामना नहीं कर पाये। मुंबई इंडियंस को इस प्राकर इस 16 वें सत्र में लगातारी दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। रोहित ने कहा, अनुभव खिलाड़ियों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। हम आईपीएल के तरीके को जानते हैं, जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो हमें कुछ तेजी हासिल करने की जरुरत होती है और जब आप ऐसा नहीं करते हैं तो जीत हासिल करना कठिन हो जाता है। अगर आप जीतते हैं तो मनोबल बढ़ा है वहीं जब आप हारते हैं तो उस हालात से बाहर आना कठिन हो जाता है। इस मैच में रोहित ने इशान के साथ पहले छह ओवरों में 61 रन बना दिये थे। इससे बाद टीम तेजी से रन नहीं बना पायी। उन्होंने, हमने बीच में अपना रास्ता खो दिया, हमें मिली शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे। यह एक अच्छी पिच थी, 30-40 रन कम थे क्योंकि बीच के ओवरों का हम लाभ नहीं उठा पाये। इस मामले में सीएसके के स्पिनरों की भी प्रशंसा करनी होगी जिन्होंने हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। उन्होंने कहा, आपको जीत के लिए अलग-अलग प्रयोग करने होंगेहै, आपको आक्रमण करने और बहादुर बनने की जरूरत है। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ समय देना है। उनके पास असली प्रतिभा है और हमें उनका समर्थन करना होगा और उनकी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा जो हम कर रहे हैं। रोहित ने कहा कि विरोध टीम को दबाव में लाने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।