मुंबई । फिल्ममेकर करण जौहर जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ने जा रहे हैं। करण जौहर ने ‘जलियांवाला बाग नरसंहार’ पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। अपनी अपकमिंग फिल्म में करण जौहर भारत के महान वकील और राजनेता सी शंकरन नायर की कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए डायरेक्टर ने लिखा, ‘एक ऐतिहासिक शख्सियत सी शंकरन नायर की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए बहुत रोमांचित और गर्वित हूं। इसका डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे। फिल्म और कास्ट से जुड़ी जानकारियां जल्द ही शेयर की जाएंगी। देखिए करण जौहर का पोस्ट.. फिल्म का टाइटल है द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी एल संकरन नैयर।’करण ने बताया कि ये फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की मशहूर किताब ‘द केस दैट शूक द एंपायर’ पर आधारित है। इस किताब में लेखकों ने जलियावाला बाग हत्याकांड और उसकी कोर्टरूम सच्चाई को लोगों के सामने पेश किया है।बता दें कि सी शंकरन नायर एक वकील और राजनेता थे। भारत के मशहूर वकील नायर ने कई मौकों पर ब्रिटिश हुकूमत का सामना किया। साल 1919 में हुए जलियावाला बाग हत्याकांड की सुनवाई के दौरान नायर ने कोर्ट में अंग्रेजी हुकूमत की धज्जियां उड़ाई थीं। इसके अलावा करण एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म ‘प्रेम कहानी’ है।