प्रयागराज।आज रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक/ इंफ्रा मुकुल सरण माथुर द्वारा डीएफसीसीआईएल के नवनिर्मित न्यू डीडीयू स्टेशन एवं डीडीयू यार्ड का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को बढ़ाने एवं शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया माथुर ने डीडीयू यार्ड एवं डीएफसीसीआईएल कार्य के बीच बेहतर समंवय की जरूरत बताया जिससे माल गाड़ियों का परिचालन सुचारू रूप से से किया जा सके।इस निरीक्षण के दौरान एल०सी०_ 83 से लेकर एफ०ओ०बी ० (डीजल सेट) तक किए गए कार्यों को देखा तथा कार्य प्रगति को संतोष जनक पाया। एवम इस बात पर भी चर्चा हुई कि भारतीय रेलवे से डीएफसीसीआईएल ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या कैसे बढ़ा सकते हैं।निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक/ इंफ्रा मुकुल शरण माथुर एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रयागराज ईस्ट ओमप्रकाश एवम मुख्य महाप्रबंधक डीडीयू पवन कुमार एवम महाप्रबंधक सुरक्षा आशीष मिश्रा एवम डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग प्रयागराज यशपाल कुमार, डिप्टी सीपीएम सिविल डीडीयू संतोष झा आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post