शातिर अपराधी को चार बम के साथ कोखराज पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशांबी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कौशांबी के कोखराज थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एक शातिर अपराधी को बम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है। पुलिस ने शातिर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश व अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिराथू द्वारा जिले में होने वाले अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जिससे अपराध पर रोक लगाया जा सके और जनमानस को खाकी वर्दी पर विश्वास कायम रहे। अधिकारियों के निर्देश के पालन में शुक्रवार को कोखराज इंस्पेक्टर विनोद मौर्य के नेतृत्व में भरवारी चौकी प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार  किया है। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक व्यक्ति सईगंज रेलवे अंडर पास के पास खड़ा किसी घटना को अंजाम देने य किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही भरवारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख युवक भागने की कोशिश किया लेकिन पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को चार बम मिले।पकड़े गए युवक से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने अपना नाम मुकुल थाना हथिगवां जिला प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम चौकी प्रभारी भरवारी सियाकांत चौरसिया कांस्टेबल दीपेंद्र कुमार व पंकज कुमार ।