जिले में फिर से दी कोरोना ने दस्तक

बाँदा।रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज की 37 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाई गई। उसे भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में चार सक्रिय संक्रमित हैं।इनमें दो मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं और दो मरीज अपने घर पर आइसोलेट हैं।कोविड-19 नोडल अधिकारी डाॅ. प्रसून खरे ने बताया कि जांच में मेडिकल काॅलेज की महिला स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलीं।कई दिन से बीमार थीं।जांच में संक्रमित मिलने पर उन्हें मेडिकल काॅलेज के अलग वार्ड में भर्ती किया गया है।इसी तरह बंगालीपुरा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। उन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। आरटीपीसीआर जांच में कोविड की पुष्टि होने के बाद मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है। सीमावर्ती छतरपुर (एमपी) निवासी युवक समेत अब तक कुल पांच संक्रमित मिले हैं। इनमें चार बांदा जिले के हैं।कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों और आसपास सैनिटाइजेशन कराया गया है। रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) को संक्रमितों के मोहल्लों का सर्वे कर बुखार-खांसी के मरीजों की जानकारी जुटाने को कहा गया है। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को खोजकर जांच कराई जा रही है। रोजाना 800 से 1000 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हो रही है। बाहर से आने वालों की भी निगरानी शुरू हो गई।