स्कूल चलो अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

ज्ञानपुर,भदोही।नगर के भदोही मार्ग पर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत शनिवार को स्कूल चलो अभियान  रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय कोपागंज प्रथम व द्वितीय के बच्चों ने बुधवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। रैली को जिला पंचायत सदस्य से बिशुन लाल कन्नौजिया ने  हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथों मे रंग बिरंगी झण्डियां तथा शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। वहीं बीच बीच में प्रधानाध्यापिका सद्गुरु श्री्वास्तव  अभिभावकों से अपील कर रहीं थीं कि थे कि अपने परिवार के 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम विद्यालयों में अवश्य लिखवाएं। विद्यालय में पर्याप्त भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं। पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए टंकी, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है। यहां के बच्चे सांस्कृतिक कार्य क्रमों में ब्लाक, जनपद एवं मण्डल रैली में प्रतिभाग लेते हुए राज्य स्तर की प्रति योगिता में पहुंचते हैं। रैली विद्यालय कंपाउंड से निकलकर प्रोफेसर कॉलोनी,पुरानी तहसील, जिला चिकित्सालय चेतसिंह, राजा पार्क, हरिहर नाथ मंदिर, शीतलपाल तिराहा, उप कारागार ज्ञानपुर होते हुए पुनः कम्पोजिट विद्यालय पर समाप्त की गई।इस मौके पर विद्यालय के अखिलेश यादव, विमलकुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।