कम्पोजिट विद्यालय दिघुल में विदाई एवं प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय दिघुल में शनिवार को विदाई एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जगतनारायण एवं एसएमसी अध्यक्ष कैलाश यादव एवं विशिष्ट अतिथि ए आर पी श्रवण कन्नौजिया, संतोष कुमार सिंह, मनोज जायसवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती की वंदना से की गई।इसके बाद स्वागत गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कक्षा 8 पास बच्चों को गणित व विज्ञान आदि पुस्तक देकर कक्षा 9 में शत प्रतिशत नामांकन कराने और आगे पढ़ने की शुभकामनाएं दी गई।वहीं कक्षा 1 एवं 6 में नव प्रवेशी बच्चों को चंदन टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों से लगातार उपस्थिति बनाए रखने के लिए कामना करते हुए ग्राम प्रधान जगत नारायण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होते हुए भी अब बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है।उन्होंने कहा कि शिक्षा सत्र अप्रैल से होने के कारण कुछ अभिभावक अभी भी जुलाई को ही प्रवेश सत्र मानते हैं इसलिए अधिकांश प्रवेश जुलाई में होता है।इसलिए मैं समस्त ग्रामीण अभिभावकों से अपील करता हूँ कि बदले सत्र अप्रैल माह में ही प्रवेश करावें। इसके अलावा कक्षा 9 की विज्ञान राम रक्षा सिंह और गणित सुभाष गुप्ता द्वारा किताब उपलब्ध कराकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक रामरक्षा सिंह ने किया, और बताया कि विद्यालय को 50 लैपटॉप नीति आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है जिसकी पढ़ाई नए सत्र से शुरू हो गई है। रविन्द्र प्रसाद द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को पेन भेंट किया गया तथा अतिथियों द्वारा जो बच्चे नियमित और लगातार उपस्थित होते हैं उन्हें स्टार से सम्मानित किया गया।इस मौके पर अरुण कुमार मिश्रा, रविंद्र प्रसाद,सत्यनारायण कन्नौजिया, रामरक्षा सिंह, आनंद, संदीप, अरविंद कुमार, सुभाष गुप्ता, रंजीत कुमार, संगीता यादव, पुष्पा, आलोक, रामप्रसाद सेवानिवृत्त के अलावा विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।