मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के साथ महीने के दूसरे शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना कोपागंज में जन सुनवाई की। उन्होने एक-एक करके सभी शिकायतकर्ताओ की शिकायतें सुनी एवं मौके पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सभी शिकायतो के निस्तारण के निर्देश दिए। कुछ मामलों में पुलिस एवम् लेखपाल की संयुक्त टीम को तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर रवाना भी किया। जन सुनवाई के दौरान अधिकतर मामले राजस्व से जुड़े थे, जिनके तत्काल निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को पुलिस के साथ मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को जन सुनवाई के दौरान आने वाली शिकायतों को शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों एवं पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर थानों पर आने वाली राजस्व एवं अन्य सभी शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रूप से चंद्रपति पुत्र सतिराम ग्राम छपरा, ब्रिज बिहारी पांडे पुत्र गिरधर पांडे ग्राम पहसा, उर्मिला सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह ग्राम इंदारा, कन्हैया पुत्र दसरी ग्राम सरोज सहित कई अन्य शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का जन सुनवाई के दौरान समाधान किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के अलावा उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक यादव, क्षेत्राधिकारी घोसी सहित संबंधित थाने के सभी अधिकारी एवं क्षेत्र के सभी लेखपाल मौके पर उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post