एटीएमए के नए चेयरमैन बने अंशुमन सिंघानिया

नयी दिल्ली। टायर बनाने वाली कंपनियों के संगठन ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) ने शुक्रवार को कहा कि जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंघानिया उसके नए चेयरमैन चुने गये हैं। एटीएमए ने एक बयान में बताया कि सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी उपाध्यक्ष के तौर पर चुने गये हैं। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन स्थित ऑक्सफॉर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी से स्नातक और लंदन बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र सिंघानिया ने जेके टायर में विनिर्माण प्रक्रिया में नवीनतम तकनीकों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के अलावा योजना, उत्पादन, उत्पाद विकास, वित्त, बिक्री और विपणन में कई पदों पर काम किया है। संगठन ने कहा कि इसी तरह बनर्जी ने कई भूमिकाएँ निभाई हैं। वह 2018 से सिएट में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हैं। वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल आईआईएम कोलकाता और आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं।