समग्र स्वास्थ्य के लिए सी-20 की बैठक शुरु

नयी दिल्ली। जी -20 में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की सिविल, सी- 20 बैठक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में आरंभ हो गयी जो अगले दो दिन तक चलेगी।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धतियां समग्रता में विश्वास करती है। इसलिए योग को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में बराबर ध्यान दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेड्रोस घेब्रेयसस ने बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और आयुष मंत्रालय के सलाहकार मनोज नैसारी तथा हरियाणा के सरकार के कई मंत्री और रवांडा तथा अर्जेंटीना प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सी-20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी ने ऑनलाइन संबोधित किया।उद्घाटन समारोह में डिजिटल शिक्षा फार एडवांस्ड क्लिनिकल कैपेसिटी लर्निंग- दिशा ऐप और वी आर विद यू ऐप का लोकार्पण किया गया। दिशा ऐप दूर दराज के क्षेत्रों के काम कर रहे चिकित्सा कर्मियों के लिए और वी आर विद यू ऐप मानसिक स्वास्थ्य के लिए है।बैठक में 700 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिसमें जी -20 के मूल वक्तव्य में मानसिक एवं स्वास्थ्य के संबंध में शामिल होने वाली विषयवस्तु तैयार करेंगे। पूरी बैठक मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य, बुजुर्गों की देखभाल, समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण, एक स्वास्थ्य और गैर संचारी रोगों में कमी सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य के सात क्षेत्रों में केंद्रित है।इस अवसर पर मनोहर लाल ने अमृता स्कूल आफ मेडिसिन का उद्घाटन भी किया। इसके परिसर में वर्ष 2023-24 के लिए एमबीबीएस के लिए 150 सीट रखी गयी है।