श्री हनुमान जयंती महोत्सव पर होगे विभिन्न कार्यक्रम

वाराणसी।श्री हनुमानजयंती महोत्सव पर होगे विभिन्न कार्यक्रम जिसके तहत चैत्र शुक्ल पूर्णिमा 6 अप्रैल गुरूवार को श्रीहनुमजयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में भक्ताग्रगण्य श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार एवं झाँकी, आरती, पूजन इत्यादि होगा। श्री हनुमनजयन्ती के शुभ अवसर पर शहनाई वादन ब्राह्मणों द्वारा रूद्राभिषेक श्री रामचरितमानस का एकाह पाठ, श्री सीताराम संकीर्तन, रामार्चा पूजन श्री बाल्मीकि रामायण के सुन्दरकांड का पाठ सायं 5:00 बजे रामकृष्ण मिशन के कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन आयोजित होगे एवं रात्रि पर्यन्त नगर के विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा श्री रामचरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजित होगी।सार्वभौम रामायण सम्मेलन ( तीन दिवसीय )(100 वॉ अधिवेशन) 7 से 9 अप्रैल को श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में सार्वभौम श्री रामायण सम्मेलन सभा काशी का 100 वॉ अधिवेशन एवं श्री रामायण सम्मेलन समारोह के साथ मनाया जायेगा। 7 से 9 अप्रैल 2023 तक तीन दिवसीय सार्वभौम रामायण सम्मेलन आयोजित है। जिसमें काशी तथा देश के अनेक सुप्रसिद्ध मानस वक्ताओं की कथा सांय 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्थानीय मानस वक्ताओं के साथ-साथ बाहर के वक्ताओ में 1 पंडित उमा शंकर जी शर्मा- बरेली,2. श्री रामाकांत चतुर्वेदी जी- हनुमानगढ़,3. नीरज मिश्र जी- छपरा होगे।श्री संकट मोचन संगीत समारोह (सप्त दिवसीय )(100 वॉ वर्ष) 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिवर्ष हनुमान जयन्ती के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला श्री संकट मोचन संगीत समारोह (शताब्दी वर्ष ) 10 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक आयोजित होगा