प्रयागराज।83वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट का आयोजन दिनांक 25.03.2023 से 31.03.2023 तक ग्वालियर में हुआ था। इस टूर्नामेंट में उत्तर मध्य रेलवे की पुरुष हॉकी टीम ने भाग लिया और उप विजेता रही। टीम के सदस्यों ने कोच एवं प्रबंधक के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर अनूप कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उनको इस सफलता और अपने प्रदर्शन के विषय में अवगत कराया। टीम की इस सफलता पर अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य मेंइस प्रदर्शन को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।ज्ञात हो कि, टूर्नामेन्ट में पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच दिनांक 27.03.2023 को मध्य प्रदेश राज्य से हुआ जिसमें उत्तर मध्य रेलवे की टीम 4-1 से विजयी रही। क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब पुलिस से हुआ जिसमें मैच 2-2 से ड्रा रहा पर ट्राई ब्रेकर में उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने 5-4 से विजय प्राप्त की । इसी क्रम में सेमी फाइनल मैच दिनांक 30.03.2023 को एयर इण्डिया को 1-0 से हरा कर टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच दिनांक 31.03.2023 को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित इण्डियन ऑयल की टीम से से हुआ। यह मैच भी अपने निर्धारित समय में 2-2 पर समाप्त हुआ, पर ट्राई ब्रेकर में उत्तर मध्य रेलवे की टीम 3-1 से इण्डियन ऑयल टीम से हार कर उप विजेता बनी।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह और उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव हिमांशु शेखर उपाध्याय ने भी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे टीम के प्रबंधक मकबूल अहमद, कोच रजनीश चतुर्वेदी और कप्तान शोएब सहित सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post