सिद्धार्थ विवि इकाई में अंकित अध्यक्ष और जूही मंत्री बनी

सिद्धार्थनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने व विभिन्न शैक्षणिक मामलों को लेकर समय-समय पर अवगत कराने के लिए प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर विश्वविद्यालय में इकाई का गठन किया गया, जिसमें एमबीए के छात्र अंकित पांडेय को इकाई अध्यक्ष और एमए की छात्रा जूही गुप्ता को मंत्री चुना गया। नव गठित कार्यकारिणी में 38 दायित्वधारी कार्यकर्ताओं सक्रियता के साथ काम करेंगे। प्रांत से प्रवासी के रूप में आए राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह ने कहा कि छात्र कल का नहीं, आज का नागरिक है। समय-समय पर शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम करता है। प्रांत सह मंत्री मयंक राय ने कहा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जो समाज को एक नई दिशा और दशा देने का काम करते हैं। विभाग संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन नौ जुलाई 1949 से लगातार छात्रों के हितों में कॉलेज, कैंपसों और विश्वविद्यालयों में काम करता चला आ  रहा है। जिला संयोजक आकर्ष त्रिपाठी,  प्रशांत मिश्रा, अभिषेक पांडेय, मनोज गुप्ता, नीलांश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।