सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के जैन साधना भवन में मंगलवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर वर्धमान भगवान महावीर स्वामी जी की 2621वीं जयंती को धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के पूर्व भगवान महावीर की शोभा यात्रा राबर्ट्सगंज नगर में डीजे बाजा के साथ भ्रमण करते हुए जैन साधना भवन पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते पवन कुमार जैन ने महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, नपा के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार जैन महावीर स्वामी जी की आरती पुजन किया। महावीर स्वामी के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज का उत्थान और विकास संभव है। शोभायात्रा में माताएं बहने भी भारी संख्या में शामिल रही, तत्पश्चात भोजन प्रसाद वितरण हुआ। पवन कुमार जैन ने बताया कि आज देशभर में महावीर जयंती मनाई जा रही है। महावीर जी का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन बिहार के कुंडाग्राम में हुआ था। भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थंकर थे। जैन संप्रदाय के लोगों के लिए महावीर जयंती बहुत ही खास मानी जाती है। इस दिन भगवान महावीर की पूजा की जाती है और उनके दिए गए उपदेशों को स्मरण किया जाता है। साथ ही उनके बताए गए सिद्धांतों पर चलने का प्रयास किया जाता है। भगवान महावीर ने पांच सिद्धांत बताए हैं जो आज भी समृद्ध जीवन और आंतरिक शांति की ओर ले जाते हैं। इसके अलावा उनके कुछ अनमोल विचार हैं, जो मनुष्य को जीवन में प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर रतनलाल गर्ग,धर्मराज जैन, पवन कुमार जैन, संजय अग्रवाल, संदीप जैन, विमल अग्रवाल, हर्ष, आशीष,शैलू अग्रवाल, पवन जैन, सोनू जैन, अमित जैन, काजू जैन, रामेश्वर दास जैन, परमेश जैन, धरमवीर तिवारी, चंद्रभान अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, रविंद्र केसरी, मनोज परसरामपुरिया आदि समाज के संभ्रांत लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सुबोध अग्रवाल ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post