टांटन । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी स्पिनर पूनम यादव ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में सफल नहीं होने के बाद उन्होंने अपनी गति में बदलाव किया जिससे उन्हें अब सफलता मिल रही है। इसी कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दो विकेट हासिल करने में सहायता मिली। पूनम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में 63 रन देकर दो विकेट लिए थे।इस स्पिनर ने कप्तान हीथर नाइट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स के अहम विकेट लिए थे। साल 2019 के बाद इस खिलाड़ी को पहली बार सफलता मिली है। इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी पूनम को विकेट नहीं मिले थे। पूनम ने कहा कि मैंने क्षेत्ररक्षण की सजावट और अपने रवैये में बदलाव किया। वहीं बल्लेबाज मेरी गेंदों को बैकफुट पर जाकर खेल रहे थे जिससे मुझे सफलता मिली। इस गेंदबाज ने कहा कि मैंने अपनी गति में बदलाव करने पर काम किया और इन दो श्रृंखलाओं के बीच मेरे पास इसके लिये समय भी था। मुझे लंबे समय बाद विकेट मिला। किसी भी गेंदबाज के लिये यह मायने रखता है कि वह विकेट लेकर अपना योगदान दे और अपना स्पैल पूरा करे।