कौशाम्बी। डीएम सुजीत कुमार ने बर्ड फ्लू बीमारी की किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जनपद स्तर पर तैनात टास्कफोर्स के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर बीमारी के सर्विलेंस एवं जागरूकता अभियान में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाय। मुख्य पशुचिकत्साधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू बीमारी अभी तक जनपद में बर्ड फ्लू रोग मुर्गियों / पक्षियों में होने की कोई शिकायत / सूचना प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी जन स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए विभाग द्वारा जनपद में हाई अलर्ट जारी कर सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है।ज्ञात हो कि बर्ड फ्लू पक्षियां में होने वाला विषाणु जनित संक्रमण रोग है, जो सामान्यतः पक्षियों को ही संक्रमित करता है। परन्तु कभी-कभी असामान्य परिस्थितियों में मनुष्य भी प्रभावित हो जाते है । मुर्गियों / पक्षियों में बर्ड फ्लू वीमारी से ज्वर आना, पैरों का नीला हो जाना, पक्षियां की आँख व गर्दन के निचले हिस्से में सूजन, हरे व लाल रंग के दस्त होना एवं पक्षियों के पंखों का विखर जाना प्रमुख लक्षण है, जिससे आम जनमानस बीमारी की पहचान कर सकतें है संकृमित पक्षियों के सम्पर्क में आने से दूसरें पक्षियां में बीमारी फैलने की सम्भवना रहती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post