कौशाम्बी।नगर पंचायत मंझनपुर में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत रेसिपी प्रतियोगिता आयोजन कर पोषण पखवाड़ा का समापन किया गया।किया गया । रेनू वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा मोटा अनाज,सहजन व हरी साग सब्जी से होने वाले लाभ के बिषय में बताया गया। अवगत कराया गया कि मोटा अनाज के सेवन से सेहत सही रहता है।स्थानीय स्तर पर बाजरा मक्का, जौ, चना आदि आसनी से उपलब्ध होते है।जिससे बिबिध प्रकार से स्वादिष्ट रेसिपी बनायी जा सकती है। उन्होंने सहजन की उपयोगिता तथा उससे होने वाले फायदे के भी बारे में लोगों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों का वजन और लम्बाई लेकर पोषण टैकर पर फीड करने व गम्भीर चिकित्सीय जटिलता वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र एडमिट कराने के निर्देश दिए गए। स्वस्थ बच्चे को पुरस्कार दिया गया तथा कुपोषित बच्चे के अभिभावक को खानपान पोषण के संबंध में जानकारी देते हुए आंगनवाडी कार्यकत्री को निरंतर वजन लेकर मानिटरिंग के निर्देश दिए गए। उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ।मौके पर सुशील कुमार सीडीपीओ मंझनपुर तथाआंगनवाड़ी कार्यकत्री कमला देवी ,विनीता सक्सेना ,पुष्पा देवी, सुशीला आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post