प्रयागराज।प्रयाग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक महामंत्री सोहेल अहमद की अध्यक्षता में हुई जिसमें शहर के पुराने इलाक़े चौंक स्तिथि नेहरू कांप्लेक्स में भीषण अग्निकांड में पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया गया और पीड़ित दुकानदारों के लिए माननीय जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया की इनके पुनर्वास के लिए अति शीघ्र ही कोई कड़ा एवं महत्वपूर्ण कदम उठाया जाए।इसी क्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि उन्होंने व्यापारियों की के कठिन समय में व्यापारियों के साथ खड़ी हुई उनका पूरा सहयोग किया व जल्द से जल्द नगर निगम की टीम को उपस्थित करवा कर सफ़ाई व्यवस्था का प्रबंध करवाया।सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी का भी आभार प्रकट किया गया कि उन्होंने व्यापारियों की पीड़ा को तत्काल समझा एवं प्रशासन के अधिकारियों व बिजली विभाग के अधिकारियों को मौक़े पर बुलवा कर दुकानदारों का अधिक से अधिक सहयोग कराने का आश्वासन दिया व भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए भी बिजली विभाग को सचेत किया।इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष क़ादिर,अरुण केसरवानी ,सुशील खरबंदा, राना चावला, शिवशंकर सिंह , गुरुचरण अरोरा चन्नी, अवंतिका टंडन, पल्लवी अरोरा , केशव मोहन गुप्ता, उमेश केसरवानी, शानू यादव , प्रफुल मित्तल , घनश्याम केवलानी ,ललित मोहन गुप्ता,अजय मेहरोत्रा ,सरदार प्रीतम सिंह , सरदार जतिंदर सिंह , महमूद अहमद खान, दिनेश सिंह ,सरदार इंद्रप्रीत सिंह, आशीष अरोरा,अनिमेष अग्रवाल, अनूप केसरवानी , पार्षद अखिलेश सिंह , धनंजय सिंह, अतुल केसरवानी , राजेश गुप्ता , सुरेश गुप्ता, सुरेंद्र यादव , फ़ैयाज़ अहमद , मनीष सचदेव, विकास वर्मा, सरदार दिलजीत सिंह ,मोईन, प्रदीप सचदेव,अनुज अग्रवाल, संदीप जयसवाल,नरेंद्र खेड़ा माँटू,संजय गुप्ता, मो० अकरम शगुन,रोहित अरोरा , रानु गोटा ,मो० आमिर , मो० आरिज, पार्षद साहिल अरोरा,आदि लोग रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post