स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली

चहनियां। कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर में कक्षा आठ के छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह करते हुए उनका रिजल्ट सुनाया गया तथा उनकी गिफ्ट देकर विदाई की गई । कार्यक्रम की शुरुआत बृजेश कुमार मिश्रा द्वारा सरस्वती जी की आराधना मंत्रोच्चार से की गई तथा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया । इस दौरान स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। कक्षा आठ के उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि अंको से आपकी प्रतिभा का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता । व्यक्ति का संपूर्ण विकास उसके व्यक्तित्व में दिखाई देता है । अब आप सभी इस विद्यालय से नये विद्यालय में प्रवेश करेंगे । वहां भी अपने आचरण व्यवहार और शिक्षा से इस विद्यालय का नाम रोशन करिएगा । आप के आचरण गतिविधि से इस विद्यालय का नाम आगे बढ़ता रहेगा । शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बच्चों को आगामी भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदा करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बताया गया तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अगली कक्षा में मनोयोग से पढ़ने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि जीवन में आप उन ऊंचाइयों को प्राप्त करिए जिनको आप चाहते हैं आपका समय कीमती है उस कीमती समय का आप उपयोग अच्छे से करिएगा ताकि आपका जीवन आपका भविष्य अच्छा हो सके ।  बंदना कुमारी चौहान ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें मिष्ठान खिलाकर उन्हें अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी । कक्षा 8 में पवन पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया! द्वितीय स्थान नेहा मौर्य ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से प्रिया पाल तथा अंकित मौर्या रहे । 10 बच्चों को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया अन्य टॉप टेन में आने वाले विष्णु चंद्रशेखर कुशवाहा, अंजलि पाल, नीरज पाल, साक्षी, शिवम यादव और खुशबू पाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।  सभी छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक ने शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में अपने मंजिल को प्राप्त करने की अपेक्षा की । वहीं स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।