सिंगरौली, सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला (सीडबल्यूएस), जयंत ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम अजगुड़ में स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वच्छता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों की निरूशुल्क स्वास्थ्य जाँच के साथ आवश्यक दवाइयों (कैल्शियम, बी कॉम्प्लेक्स, आयरन के कैप्सुल्स, सिरप, ड्राप्स) आदि का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 384 लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे मे जानकारी देते हुए चर्म रोग से ग्रसित लोगों को साफ सफाई के बारे मे सुझाव भी दिए गए। शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को एक स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया व स्वास्थ्य में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया गया।शिविर के आयोजन मे डॉ. बी.पंडित, स्टाफ अधिकारी (चिकित्सा), केंद्रीय कर्मशाला जयंत एवं मेडिकल टीम की विशेष भूमिका रही। गौरतलब है की एनसीएल के केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत अपने सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण शिविर का आयोजन करती रहती है।