107 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित

बहराइच। मां कमला देवी महाविद्यालय पिपरीमाफी विकास खंड शिवपुर में सोमवार को 107 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा रहे। मुख्य अतिथि रामनिवास वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने की प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश भर के युवाओं को स्मार्ट बनाने की राज्य सरकार की योजना है। प्रदेश का हर युवा जब उसके हाथ में स्मार्टफोन होगा तो स्मार्ट होगा। इस फोन का प्रयोग पढ़ाई के लिए ही अच्छे कार्यों में ही करें। महाविद्यालय के प्रबंधक व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सिंह जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि यहां का प्रत्येक युवा समग्र रूप से सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किए जा रहे स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। युवाओं को सशक्त बनाने की प्रदेश सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष घनश्याम सिंह, खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी, थानाध्यक्ष खैरीघाट सत्येंद्र बहादुर सिंह, विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व प्रधान संत कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि सुधीर यज्ञसैनी, प्रधान राजू अवस्थी, प्रधान विनय वर्मा, प्रधान अन्नू सिंह, प्रधान मूलचंद तिवारी, प्रमोद मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, अंकित सिंह, पूर्व प्राचार्य गुरु प्रसाद सिंह, प्राचार्य डॉ अनूप नारायन शुक्ला, दिनेश सिंह एडवोकेट, पप्पू जायसवाल, प्रताप नारायण तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सैनी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।