शिक्षण सत्र के पहले दिन गर्मजोशी के साथ छात्रों का किया गया स्वागत

करारी कौशाम्बी।शिक्षण सत्र के पहले दिन सरकारी विद्यालय में पहुंचे छात्र-छात्राओं का शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर पूरे कौशांबी जिले के सरकारी विद्यालयों में 01 अप्रैल को विद्यालय का नया सत्र शुरू होता है और 01 अप्रैल को विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं का शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक बहादुरपुर मंझनपुर में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सोनी केसरवानी के द्वारा बच्चों का नामांकन किया गया तथा बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरण भी किया गया और साथ ही बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। 01 अप्रैल से शुरू हो रहे विद्यालय सत्र को लेकर के विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया जिसमें एसएमसी अध्यक्ष खुशनुमा वा ग्राम प्रधान राजकली देवी भी उपस्थित रही और विद्यालय की सहायक अध्यापक संगीता कुमारी, पवन कुमार यादव तथा नरेंद्र सिंह, शिक्षामित्र राकेश कुमार , ज्योत्सना यादव एवं गांव के अभिभावक तथा रसोईया भी उपस्थित रहीं।