इंद्र ने श्रीराम सेना के पखारे पांव

हजारीबाग | हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी के दशमी जुलूस में भगवान श्रीराम की सेना के निकलने से पहले देवराज इंद्र ने उनके पांव पसारे. झमाझम बारिश से हजारीबाग की धरा को पावन कर दिया. फिर रामभक्तों का कारवां भगवा वस्त्र धारण कर परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों के साथ मनोहारी झांकियों संग झूमते-नाचते निकले. ताशा और अन्य वाद्ययंत्रों की धुनों के बीच कला-कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया. रानवमी महासमिति, रामनवमी संरक्षण समिति, विभिन्न हिंदू संगठनों, सद्भावना विकास मंच के अलावा स़ांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की समेत विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्थाओं ने सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने में जुटे रहे. सांसद-विधायक भी रामभक्तों के साथ लाठियां और तलवार भांजने से खुद को नहीं रोक पाए. जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. जिलेभर में 5000 जवान जुलूस की निगरानी में तत्पर रहे. स्वास्थ्य विभाग और जिला नियंत्रण कक्ष भी पूरे त्योहार के दौरान आपात सेवा में लगा रहा. शहर में दर्जनों संवेदनशील स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाया गया था. सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस और झांकियों पर नजरें रहीं. डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चोथे अन्य अधिकारियों के साथ सुभाष मार्ग के सामने मंच पर डटे रहे. जरूरत पड़ने पर जुलूस को बढ़ाने में भी महती भूमिका निभाई. इधर शहर में तीन दर्जन जगहों पर पेयजल और इतने ही अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था नागरिकों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराई गई थी. शनिवार की दोपहर 12 बजे से मस्जिद मार्ग से जुलूस निकलना शुरू हुआ, तो पुलिस व प्रशासनिक पहरा बढ़ा दिया गया. हालांकि उस मार्ग में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली. पाक रमजान में रोजा रखे मुस्लिमों ने भी जुलूस और झांकियों को आगे बढ़ाने में बखूबी सहयोग किया. सबसे पहले रामनवी महासमिति, रामनवमी संरक्षण समिति, विभिन्न हिंदू संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मस्जिद मार्ग में भगवान श्रीराम, भक्त हनुमान, हर हर महादेव, जय भवानी का जयकारा लगाते हुए मस्जिद रोड से जुलूस निकाला. फिर एक-एक कर 91 लाइसेंसधारी अखाड़ों का कारवां मस्जिद रोड से निकल अपने-अपने अखाड़ों के लिए कूच किया. इस क्रम में रात हो गई |