प्रयागराज।आज प्रयागराज चौक के संजय मार्केट में हुवे भीषण अग्निकांड में प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने क्षेत्र दुकानदारों से मुलाकात किया और उनकी परेशानियों को सुनते हुए माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता को व्यापारियों की मांग से संबंधित एक मांग पत्र e mail /व्हाट्सएप के द्वारा भेजा गया जिसमें की प्रमुख रूप से निम्न मांगे की गई 1- व्यापारियों को उनकी दुकान का मूल्यांकन करते हुए पूर्णता सहायता राशि प्रदान किया जाए। 2- व्यापारियों के कागजात दुकान में जल गए हैं जिसको देखते हुए उनको छह माह के लिए जीएसटी व अन्य रिटर्न में छूट प्रदान किया जाए। 3-चौक व्यस्त इलाका है यहां पुनः ऐसे अग्निकांड की पुनर्वृत्ति ना हो इसके लिए पुराने फायर हाइड्रेंट की जो लाइन पड़ी थी उसको पुनः शुरू करवाया जाए।चौक अध्यक्ष मुसाब खान ने बतलाया की प्रशासन के किसी भी बड़े अधिकारी का मौके पर ना आने से व्यापारियों में रोष है फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नाकाफी साबित हुई फायर ब्रिगेड के पास ना तो कोई आधुनिक उपकरण है कर्मचारियों के पास ना तो धुवे से बचाव का मास्क था ना अंधेरे में देखने के लिए लाइट जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां था उनके एक के जाने के बाद दूसरे गाड़ी आने में 15 से 20 मिनट का समय लग जा रहा था जिसकी वजह से आग इतनी भयावह रूप से फैलती चली गई चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता और जिला उपाध्यक्ष बबलू जारी ने प्रशासन से उम्मीद जताई है की व्यापारियों का जो क्षति हुई है प्रशासन उसका संज्ञान लेते हुवे जल्द ही सहायता प्रदान करेगा चौक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा और जिला सलाहकार आनद जी टंडन पप्पन भईया ने कहा की रमजान के मौके दुकानदारों ने ज्यादा माल का स्टॉक कर रखा था जिसकी वजह से ज्यादा आर्थिक नुकसान हुवा है व्यापार मंडल व्यापारियों से अपनी दुकानों में अग्निशमन उपकरण लगवाने की अपील करता है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे में नुकसान को कम किया जा सके।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post