लखनऊ। भारत में शीर्ष पायदान के शाॅर्ट वीडियो कंटेट क्रिएटर्स की पहचान के लिए रोपोसो द्वारा लाॅन्च किए गए रोचक राष्ट्रव्यापी टैलेंट हंट ष्मेड आन रोपोसोष् ने आज ग्राण्ड फिनाले के बाद शो के विजेताओं की घोषणा की, पांच कैटेगरीज़ में से आए 18 फाइनलिस्ट्स एवं 2 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज़ में से इन विजेताओं को चुना गया। फिनाले का आयोजन वर्चुअल तरीके से हुआ, देश के विभिन्न हिस्सों से सभी फाइनलिस्ट्स ने अपने घर से ही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मुंबई में सिद्धार्थ कामन द्वारा होस्ट किए गए फिनाले के दौरान शो के जजेज़ एवं मेंटर्स-बाॅलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया, जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फाराह खान और टाॅप कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा मौजूद थे।ग्राण्ड फिनाले ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जैसे फाराह और सिद्धार्थ के बीच मज़ाकिया बातचीत, नए होस्ट के लिए मुकेश के आडिशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं फाइनलिस्ट्स के असाधारण एवं भावनात्मक परफोर्मेन्स को देखकर नेहा की आंखों से आंसू बहने लगे। दर्शकों को ष्मेड आन रोपोसोष् के प्रेरक फाइनलिस्ट्स के जीवन, उनके पक्के इरादे की कहानी और लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनके जुनून के बारे में जानने का मौका मिला। हर फाइनलिस्ट ने अपनी क्षमता से बाहर जाकर शानदार परफोर्मेन्स देने की कोशिश की और ष्मेड आन रोपोसोष् का विजेता बनने के लिए जी-जान लगा दी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post