संविलयन विद्यालय कोठवल कला में रिजल्ट के साथ पुस्तक वितरण

बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में शनिवार को परीक्षाफल का वितरण हुआ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने छात्रों के लिए अपने स्तर से शैक्षिक सत्र को यादगार बनाने की कोशिश की। इसी क्रम में कैसरगंज तहसील अंतर्गत फखरपुर ब्लॉक के संविलियन विद्यालय कोठवल कला में रिजल्ट वितरण के साथ साथ पुस्तक वितरण, नामांकन मेला एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजान किया गया। इसमें आठवीं पास कर अन्य स्कूलों में प्रवेश को जाने वाले बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए अंकपत्र प्रदान किया गया। आठवीं में छात्रा रिद्धमा सिंह प्रथम, छात्र शिवेंद्र कुमार गौतम द्वितीय व छात्रा सुहानी सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान व प्रबन्ध समिति अध्यक्ष द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय के शिक्षको को शिक्षक संकुल इरशाद अहमद एवं प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद बच्चों के अभिभावकों से शिक्षक संकुल इरशाद अहमद ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को तराशने का भरसक प्रयास किया गया है। यह क्षण समस्त स्टाफ के लिए भावुकता भरा है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक संतोष कुमार सिंह ने आगे की पढ़ाई के लिए विद्यालय से उत्तीर्ण हुए बच्चों को नई व्यवस्था के अनुरूप सामंजस्य स्थापित करने व दिन दूना रात चैगुना प्रगति करने की कामना करते हुए विदाई दी। इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद इकबाल, दीपिका गुप्ता, रेखा सिंह, मिथलेश कुमार, राहुल सिंह, दिनेश गुप्ता समेत छात्रों के अभिभावक व संभ्रांत ग्रामवासी मौजूद रहे।