जौनपुर। जिलें के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवंसीपुर गांव में स्थित महावीर मंदिर पर बीती रात चोरों ने मंदिर में घुसकर करीब 50 हजार की शंकर भगवान के ऊपर लगा पीतल का अर्घ, घंटा, बर्तन चोरी कर लिया। जिले के दो मंदिरों में हौसला बुलंद चोर करीब एक लाख के सामान की चोरी कर बड़े फरार से आराम हो गए। मंदिर में चोरी की घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। बताते है कि मंदिर के बगल स्थित एक कमरे में पुजारी लक्ष्मण दास सो रहे थे। उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब पुजारी महावीर जी की पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। भगवान के ऊपर लगाया गया पीतल का बर्तन एवं अन्य सामान चोरी होने का उन्हें पता चला। धीरे-धीरे इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। मंदिर में चोरी के घटना की सूचना पुजारी द्वारा भाऊपुर पुलिस चैकी को दिया गया। लेकिन सुबह 9 बजे तक कोई भी पुलिसकर्मी चोरी के घटना की जानकारी करने के लिए नहीं पहुंचा था। इसी थाना क्षेत्र के जवंसीपुर गांव के ब्रह्म बाबा पर स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर बीते सोमवार को चोरों ने अंदर घुस कर हजारों रुपए की चोरी कर बड़े आराम से फरार हो गए। लेकिन वहां भी चोरी की सूचना के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। हौसला बुलंद चोरों के इस करतूत से गांव के लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से फोन से बात करने की कोशिश किया गया तो उनका फोन नेटवर्क में नहीं है बता रहा है। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर चैकी अंतर्गत बाजार में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर बीती रात चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चांदी का मुकुट, बांसुरी समेत छोटी दो पीतल के लड्डू गोपाल एवं गणेशजी की मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post