कोविड-१९ टीकाकरण शिविर में अन्तिम दिन ८०० लोगों को टीकाकरण

प्रयागराज।रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) कार्यालय में विभागीय कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए संचालित कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण अभियान में लगभग ८०० लोगोंको टीका लगाया गया।रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक राजीव रंजन ने रोज ही शिविर में आकर कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करते रहे।इस कार्यालय के वेलफेयर के मनोज कुमार सिंह के अथक प्रयासों एवं सीएमओ ऑफिस के सौजन्य से कार्यालय में शिविर लगाकर के अबतक १००० से ऊपर कोविड टेस्ट (एंटीजेंट आरटीपीसीआर टेस्ट) एवम ८०० कर्मचारियों को कालविन, एRN अस्पताल में ले जाकर के वैक्सीन लगवाया गया। रक्षा लेखा कर्मी ने सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करते हुए टीकाकरण में पूरी रुचि दिखा रहे है।इस पूरे आयोजन में  बिजय कुमार , सहायक नियंत्रक,लेखाधिकारी राजीव कुमार एवं प्रशासन के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।इस अवसर पर सी एम ओ कार्यालय के डाक्टर विनोद कुमार सिंह, नोडल अधिकारी तथा प्रमिला एवं सुमन का योगदान भी सराहनीय रहा।