नए वित्त वर्ष में ‎‎विशेष एनएफओ पेश करेगा म्युचुअल फंड

नई दिल्ली। म्युचुअल फंड (एमएफ) वित्त वर्ष 2023 में सुस्त प्रतिक्रिया के बाद 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2024 के लिए ‎विशेष तरह की नई फंड पेशकशों (एनएफओ) हा‎सिल करने की की तैयारी कर रहे हैं। एचडीएफसी एमएफ ने तीन एनएफओ की मंजूरियां प्राप्त करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (द्ध)(सेबी) से संपर्क किया। फंड हाउस ने भारत के पहले सॉवरिन ग्रीन बांड फंड पेश करने की योजना बनाई है। यदि पेश किया गया तो दो टार्गेट मैच्युरिटी फंड (टीएमएफ) 2028 और 2033 में परिपक्व होंगे। सॉवरिन ग्रीन बांड (एसजीबी) पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं में वित्त पोषण बढ़ाने के लिए भारत सरकार की नई पहल हैं। सरकार ने 25 जनवरी, 2023 को पहला एसजीबी जारी किया। फंड हाउस ने कहा है‎ ‎कि एचडीएफसी एमएफ नवीनतम डेट योजना टार्गेट मैच्युरिटी फंड के साथ वित्त पोषण के नए विकल्प सॉवरिन ग्रीन बॉन्ड पर जोर दे रहा है। इन योजनाओं की पेशकश से एचडीएफसी एमएफ इंडेक्स सॉल्युशंस का दायरा बढ़ेगा और बड़ी तादाद में निवेशकों को सॉवरिन ग्रीन बॉन्डों में पैसा लगाने तथा पर्यावरण अनुकूल परिवेश की दिशा में योगदान देने में मदद मिलेगी।’इस फंड हाउस की तीसरी प्रस्तावित योजना है एचडीएफसी इमर्जिंग इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड। यह योजना माइक्रो-कैप कंपनियों में निवेश करेगी। वहीं मोतीलाल ओसवाल एमएफ और सैमको एमएफ ने भी नई योजनाओं के लिए आवेदन किए हैं। मोतीलाल ओसवाल एमएफ की योजना एमएससीआई इंडिया वूमेंस लीडर​शिप सलेक्ट 30 इंडेक्स फंड है जो महिलाओं के नेतृत्व वाली कंपनियों में निवेश करेगी। मोमेंटम फंड ऐसे शेयरों पर दांव लगाता है जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अल्पाव​धि में उनका प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना होती है।