लखनऊ।श्री रामनवमी के पावन अवसर पर ‘माँ दुर्गे’ का विशाल भण्डारे का आयोजन आज गोमती नगर स्थित विभूति खण्ड मार्केट में पुलिस चैकी के पास सम्पन्न हुआ। माँ दुर्गा की वंदना, भगवान श्री राम के गुणगान, पूजन-हवन व आरती से भण्डारे का विधिवत् शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस, एवं प्रदेश के राज्य सम्पत्ति अधिकारी वी.के. सिंह, आई.ए.एस. ने प्रसाद वितरण कर शुरूआत की। प्रख्यात साहित्यकार व पत्रकार प.हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने सभी आगन्तुकों को माँ की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। भण्डारे में उमड़ी भक्तजनों की भारी भीड़ ने आध्यात्मिक उल्लास का अभूतपूर्व वातावरण सृजित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदें, साहित्यकारों व समाज के विभिन्न क्षेत्रों की मूर्धन्य हस्तियों ने पधारकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया, साथ ही भण्डारे की समुचित व्यवस्था में अपना योगदान भी दिया।भण्डारे में उमेश चन्द्र तिवारी, आई.ए.एस., प्रणाम टीवी के निदेशक प्रणीत चतुर्वेदी, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने भी प्रसाद वितरण किया। मा. मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकर अवनीश अवस्थी, आई.ए.एस. ने इस अवसर पर कहा कि भण्डारा जनमानस में श्रद्धा व सेवा भाव जगाता है। प्रदेश के राज्य सम्पत्ति अधिकारी श्री वी.के. सिंह, आई.ए.एस. ने कहा कि इस पुनीत कार्य की जितनी भी सराहना की जाये, कम होगी। साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने इस अवसर कहा कि माँ की छत्रछाया जिस इंसान को मिल गई, उसका कल्याण निश्चित है। भण्डारा के संयोजक इंजीनियर मनुज शर्मा ने भण्डारे में सहयोग व सेवा भाव हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।भण्डारा आयोजन समिति के सदस्य राजेन्द्र चैरसिया ने बताया कि माँ दुर्गे का यह विशाल भण्डारा प्रातः ११.३० बजे प्रारम्भ हुआ, जो कि देर रात तक जारी रहा। भण्डारे में बड़ी संख्या में पधारे भक्तजनों का भारी उत्साह देखने का मिला।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post