वाहन फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पीडीडीयू नगर (चंदौली)आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी.फुंडे के आदेश के अनुपालन में नवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद चंदौली में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य पदार्थो की मौके पर तुरंत जाँच के लिए गतिशील वाहन फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर उमेश कुमार मिश्र,अपर जिलाधिकारी द्वारा रवाना किया गया।गतिशील वाहन फूड सेफ्टी ऑन व्हीलर्स द्वारा पुरानी बाज़ार चन्दौली,इलिया मोड़ चन्दौली,शंकर मोड़ चन्दौली स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध 30 खाद्य पदार्थो का मौके पर ही जांच किया गया।जिसमे मिठाई,दूध एवं दुग्ध पदार्थ के 12 नमूने,तेल के 02 नमूने,मसालों के 09 नमूने,दाल का 02 नमूना, अन्य 05 नमूने इस तरह कुल 30 नमूनों की जांच की गयी जिसमे 27 नमूने मानकानुरूप एवं 03 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ से होने वाले नुकसान के संदर्भ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया।एफएसडब्ल्यू के साथ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार रहे ।