देवी मंदिरों पर विधि विधान से पूजी गयी मां सिद्धिदात्री

सकलडीहा। चैत्र नवरात्र के नौवें दिन कस्बा के आदिशक्ति दुर्गा मंदिर पर और काली माता मंदिर पर माता मां सिद्धिदात्री देवी की विधि विधान से पूजा हवन व कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा सम्मे माता मंदिर और नागेपुर स्थित दुर्गा व काली माता मंदिर पर दर्शन पूजन के लिये व्रती महिलायें जुटी रही। इस दौरान सुबह से ही भक्तों का मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिये कतार लगा हुआ था। घंटा और घडि़याल की आवाज में भक्तजन भजन कीर्तन का आनंद लेते रहे।शासन की ओर से चैत्र नवरात्र को देखते हुए 22 मार्च से लगातार अखंड रामचरित मानस और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। नौवे दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में आकर्षक झांकी सजायी गयी थी। व्रती महिलायें सहित ग्रामीण मंदिर पर पहुंचकर मत्था टेकते हुए विधि विधान से हवन पूजन और कन्या पूजन किया। अंत में मंदिर पर आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, आनंद सोनी, संत चौरसिया, पवन वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।