राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को बहाल करने को लेकर कांगे्रसियों ने निकाला कैन्डिल मार्च

बहराइच। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर गुरूवार को जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र के संयोजकत्व में जननायक राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को बहाल करने तथा गौतम अडानी द्वारा किये गए लाखों करोड़ रुपये की आर्थिक घोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठित किए जाने जैसे गंभीर बिंदओं को लेकर इन्दिरा मेमोरियल इंटर कालेज (निकट पयागपुर रेलवे स्टेशन) के परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष कैंडिल (मोमबत्ती) जलाकर‘‘ संघर्ष ही रास्ता है‘‘ का संकल्प लिया गया तथा सत्याग्रह संकल्प कैंडिल मार्च निकालकर ब्लॉक मुख्यालय पयागपुर के परिसर में स्थापित सेनानी स्मारक पर वंदेमातरम ऊद्घोष के साथ समापन किया गया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इन्दिरा गांधी के संक्रमण काल के 1975 से 1980 तक का इतिहास पुनः दोहराना है। जिस तरह से इन्दिरा गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करके उन्हे सेंट्रल जेल बनारस में डाल दिया गया था फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अटूट साहस और संघर्षों के चलते पुनः भारी बहुमत से कांग्रेस शासन की वापसी कराकर इन्दिरा गांधी को पुनः सत्तासीन करके कांग्रेसजनों ने अहम भूमिका निभाई थी। ठीक उसी प्रकार हमे 1977 व 1978 का इतिहास दोहराना होगा। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जेल हर कांग्रेस जन की ससुराल है। हमे सहर्ष जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा। कांग्रेस सेवादल यंूथ बिग्रेड के अध्यक्ष बन्टू रावत ने कहा कि आज नौजवानों के इम्तिहान की घडी है, हमे अनुशासित व समर्पण की भावना से राहुल गांधी के समर्थन में आन्दोलन को अत्यंत बल एवं मजबूती देकर तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लामबंद होना है। उक्त संकल्प कैंडिल मार्च में लायकराम तिवारी, अनीस अहमद, नंद कुमार रावत, रवि मिश्र, मूलचन्द राव, इन्द्र कुमार यादव, इशारत खान, राम अचल राव, अनिमेष पाण्डेय, धनंजय सिंह, सचिन रावत, उमेश शर्मा, बैजनाथ चैधरी सहित कई लोग शामिल रहे।