बहराइच। सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी के अधीनस्थ ‘डी‘ समवाय चितलाठया के कार्यक्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चितवाहया के परिसर में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन शक्ति सिंह ठाकुर कमांडेंट 59वीं वाहिनी के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें डा. आकिब अजाज (जीडीएमओ) द्वारा 117 पुरुष, 101 महिला व 74 बच्चे कुल 292 का निःशुल्क उपचार किया गया और दवाइयों का वितरण किया गया। ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। इस शिविर के आयोजन से सीमावर्ती गाँव चितलाइवा, घुमलाबारू, सलारपुर, कंडा, रजनवा, निधिपुरखा एवं अन्य सीमावर्ती गाँव के ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सामान्य) प्रभात कुमार, सहायक उप निरीक्षक (फर्माशिष्ट) मनीष कुमार, ग्राम प्रधान विनोद पासवान, एवं मानव चिकित्सीक की सम्पूर्ण टीम सहित अन्य बल कार्मिक एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post