संगम नोज पर झाड़-फूंक करने में ३० गिरफ्तार

प्रयागराज।संगम नोज पर झाड़-फूंक कर अंधविश्वास फैलाने में महिला समेत ३० लोगों को रविवार सुबह दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मध्यप्रदेश और महोबा से आए लोग महिलाओं को तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक के नाम पर परेशान कर रहे थे। अमानवीय कृत्य की बात सामने आने पर दारागंज पुलिस ने तत्काल पहुंचकर कार्रवाई की।संगम चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे सूचना मिली की छतरपुर मध्य प्रदेश से आए कुछ लोग तंत्र-मंत्र का झांसा देकर अमानवीयता कर रहे हैं। पुलिस ने छापामारी करके गोविंदी पाल, मोनू पाल, जितेंद्र पाल, प्यारे पाल पप्पू, बोरे पाल, छोटेलाल, राकेश पाल, मुकेश, कैलाश, संतोष, भागीरथ पाल समेत १८ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने महोबा से आए घनश्याम, भवानी, फूलारानी, गीता ,शीला और सावित्री समेत १२ अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सभी ३० आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया। इससे पूर्व भी संगम पर झाड़-फूंक के बहाने अमानवीयता की बात सामने आने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।