रिकार्ड नहीं खेल पर रहता है मेरा ध्यान : लिटन

ढ़ाका।बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने कहा है कि वह रिकार्ड के बारे में नहीं अपने खेल के बारे में ध्यान देते हैं। लिटन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 18 गेंदों ही सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस प्रकार उन्होंने अपने ही देश के मोहम्मद अशरफुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अशरफुल ने साल 2007 टी20 विश्व कप में 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। लिटन ने 41 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 83 रन बनाए। बांग्लादेश ने आयरलैंड को इस मैच में 77 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीती। लिटन ने मैच के बाद कहा, यह अच्छा लगता है कि सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड मेरे नाम पर बना है पर मैंने पहले ही कहा था कि मैं रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलता। मुझे लगा कि मैं बीच के ओवरों में बहुत ज्यादा दौड़ रहा था जब विकेट स्पिनरों की मदद कर रहा था , इसलिए मैंने तेजी से शॉट लगाने शुरु कर दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पावरप्ले में 5 ओवर में ही 73 रन बनाए। लिटन और रोनी तालुकदार ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 124 रन बनाये। बारिश के कारण आई बाधा के बीच ही 17 ओवर के मैच में बांग्लादेश ने सात विकेट पर 202 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी।