शहर पश्चिमी झलवा में ईपीएफ कार्यालय भवन निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ

प्रयागराज।प्रयागराज शहर पश्चिमी के ट्रिपल आईटी झलवा और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के बीच ईपीएफ भवन का केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी वर्चुअल से जुड़े की उपस्थिति में भूमि पूजन विधि विधान के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के कल कमलों से सम्पन्न हुआ। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संबोधन में कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने ई.पी.एफ. कार्यालय निर्माण के लिए मेरी विधानसभा शहर पश्चिमी प्रयागराज को चुना। आज उनके साथ भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस कार्यालय के निर्माण से जनपद प्रयागराज, कौशांबी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ के कर्मचारियों के कर्मचारी भविष्य निधि संबंधित कार्य हो सकेंगे।सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा जिस शहर पश्चिमी प्रयागराज में कभी आतंक के अड्डे स्थापित होते थे।आज उन्हें ध्वस्त कर विकास के भवन बनाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, नया ब्लॉक एवं लॉ यूनिवर्सिटी जैसे अनगिनत निर्माण के बाद आज इसी कड़ी में केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कभी माफियाओं का गढ़ रहा, अब विकास की पहचान बनते हुए शहर पश्चिमी क्षेत्र में कार्यालय खुलने की  एक और उपलब्धि से जुड़ गया है।प्रवर्तन अधिकारी बी.आर. पटेल ने बताया कि यह भवन लगभग 1000 स्क्वायर मीटर पर बनेगा, जो पीडीए से जमीन लगभग 5 करोड़ में खरीदी गयी हैं।जो 3 तल का भवन होगा।जिसके निर्माण में लगभग ढाई साल लगेंगे।केंद्रीय लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्यदायी एजेंसी है।अभी बाउंड्री वाल का निर्माण शुरू हुआ है।इस मौके पर अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त शशि भूषण सिन्हा,क्षेत्रीय आयुक्त गौतम दीक्षित,क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय प्रभारी शाश्वत शुक्ला, डीएलसी राजेश मिश्र,प्रवर्तन अधिकारी बीआर पटेल तथा इफ़को, एसीसी सीमेंट आदि कंपनियों के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।