नानपारा, बहराइच। सीमावर्ती डिग्री कॉलेज रूपईडीहा में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नानपारा विधायक राम निवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर किया। कॉलेज प्रबंधक सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व डायरी भेटकर स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक नानपारा के द्वारा स्मार्टफोन वितरण का शुभारम्भ किया गया। कुल 761 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कत अब खत्म हो जाएगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि सरकार के इस प्रयास से निश्चित तौर पर छात्राओं को पठन पाठन व ऑनलाइन अध्ययन मे काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग हमेशा पॉजिटिव कार्यों मे करें जिससे योगी सरकार की जो मंशा है वह सार्थक हो सके। वर्तमान समय में स्मार्ट फोन जीवन का एक बहुत ही उपयोगी व आवश्यक हिस्सा बन गया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूर रहने ही सलाह दी। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उत्तर प्रदेश मे अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए फोन वितरण का कार्य सराहनीय है। स्मार्ट फोन ज्ञान का श्रोत व उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है। सरकार की मंशा है कि छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे मुकाम पर पहुंचें। छात्र, छात्राओं को इसके अतिरिक्त भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह, प्रबंधक सुभाष चन्द्र पाण्डेय, प्रबंधक प्रतिनिधि विकास पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर ओ पी शुक्ला, ए पी त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नारद मुनि पाण्डेय ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post