सोनभद्र। जनपद में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे डीप बोरवेल रिचार्ज पीट निर्माण की समीक्षा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने सभी सचिवों, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खंड विकास अधिकारियों से की जिसमें प्रथम चरण में 1906 रिचार्ज पिट का लक्ष्य जनपद का निर्धारित किया गया है। विकासखंड कोन 135 रिचार्ज पीठ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था इसमें अभी तक मात्र 18 पर कार्य शुरू हो पाया है, इसी प्रकार विकास खंड चतरा में 152 के सापेक्ष 46 रिचार्ज पीठ पर कार्य शुरू हुआ है, विकास खंड नगवा 116 के सापेक्ष 34 पर कार्य शुरू हुआ है, विकास खंड रावटसगंज में 291 के सापेक्ष 90 रिचार्ज पीट पर कार्य शुरू हुआ है विकास खंड करमा में 188 के सापेक्ष 59 एवं विकास खंड म्योरपुर में 301 के सापेक्ष 104 पर कार्य शुरू हुआ है, बभनी विकास खंड में 135 के सापेक्ष 47 चोपन विकास खंड में 197 के सापेक्ष 84, दुद्धी विकास खंड में 115 51, पर कार्य प्रारंभ पाया गया। जिलाधिकारी महोदय निर्देश के वावजूद डीप बोर वेल रिचार्ज पीट में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। डिफाल्टर 6 विकास खण्ड कोन, चतरा, नगवा, राबट्र्सगंज, नगवा और म्योरपुर के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया गया। रिचार्ज पीट निर्माण के लिए सभी सचिव को निर्देशित किया गया कि रिचार्ज पीट जनपद के लिए अत्यंत जरूरी है, आज हम भूगर्भ जल से जितना पानी का दोहन कर रहे हैं उतना हमें भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जाना भी है। सोनभद्र में पानी की समस्या का एकमात्र हल भूगर्भ जल को रिचार्ज कर ही किया जा सकता है। इसलिए सभी सचिव और एडीओ पंचायत इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरतें एक सप्ताह के अंदर दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करते हुए रिपोर्ट एवं डिजिटल डायरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण और द्वितीय किस्त जारी किए जाने की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी ने सचिव वार की इसमें विकासखंड चतरा के सचिव राजेश कुमार यादव के ग्राम पंचायत में 18 लाभार्थियों की अपात्र लाभार्थी को डिमांड प्रेषित की गई थी, जिसका अपर जिला पंचायत अधिकारी के सत्यापन में वह लाभार्थी अपात्र पाए गए जिस पर सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया गया साथ ही सहायक विकास अधिकारी पंचायत चतरा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कायाकल्प, दिव्यांग शौचालय के लिए सभी ब्लॉक में 25 का निर्माण कराएं जाने का निर्देश दिया। आयुष्मान कार्ड ओडीएफ फेज 2 के अंतर्गत चयनित गांव की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सभी को निर्देशित किए की प्रति सप्ताह होने वाली समीक्षा बैठक में प्रगति होनी चाहिए। जिस ग्राम पंचायत की प्रगति नहीं पाई जाएगी उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के संचालन का भी निर्देश दिया गया सामुदायिक शौचालय सुबह 5ः00 से 10ः00 तक एवं सायं 4ः00 से 8ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में खुले एवं केयरटेकर के माध्यम से उसका संचालन किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, डिस्टिक कंसलटेंट, जिला पंचायत अधिकारी विशाल सिंह जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार उपस्थित रहे।